jp nadda inaugrates chemist shop at aiims where you could get cheap cancer medicine /कैंसर और हृदय रोगियों को 90% तक सस्ती दवाएं

Swati
0
कैंसर और हृदय रोगियों के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बड़ी राहत दी है। रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने एम्स में अमृत फार्मेसी का उद्घाटन किया, जहां से कैंसर और हृदय रोगी 50 से 90 फीसदी तक सस्ती दवा उपलब्ध खरीद सकेंगे।

इस स्टोर से सिर्फ एम्स में भर्ती मरीजों को ही नहीं बल्कि बाहर के मरीजों को भी वैलिड प्रिस्क्रिप्शन पर सस्ती दवा मिलेगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल पर हिन्दुस्तान लैटेक्स लिमिटेड (एचएलएल) के� सहयोग से शुरू हुए स्टोर से कैंसर मरीजों और हृदय संबंधी बीमारी के ऐसे मरीज जिनको स्टेंट लगा हो, हार्ट वॉल्व लगा हो, ओपन हार्ट सर्जरी हुई हो अथवा किसी अन्य तरह का इम्प्लांट हुआ हो उन्हें भी 50 से 90 फीसदी तक सस्ती दवा उपलब्ध कराई जाएगी।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत की गई है, इसकी सफलता के बाद आने वाले दिनों में उन सभी केंद्रीय अस्पतालों में इस तरह के स्टोर की शुरुआत की जाएगी, जहां कैंसर और हृदय रोगियों के इलाज की व्यवस्था है।

अमृत फार्मेसी में 195 तरह की कैंसर की दवा, गंभीर हृदय संबंधी बीमारियों की 186 और हृदय में किसी तरह का प्रत्यारोपण होने पर दी जाने वाली करीब 148 तरह की दवा की व्यवस्था की गई है।

कैंसर की दवा डॉकटैक्सेल (120 एमजी) की बाजार कीमत करीब 13,440 रुपये है जो इस अमृत स्टोर में महज 888.75 रुपये में मिलेगी। इस दवा का उपयोग कैंसर मरीजों में कीमोथेरेपी के लिए की जाती है।

यह रकम एक बार में कीमोथेरेपी पर खर्च होती है। इसके अतिरिक्त काबोप्लैटिन (450 एमजी) दवा की बाजार कीमत 2561.57 रुपये है जो अमृत स्टोर से 1316.25 रुपये में मिलेगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)