Non net fellowship case join people / नॉन नेट फेलोशिप विरोध यूजीसी के बाद घरों तक पहुंचा

Swati
0
नॉन नेट रिसर्च फेलोशिप मामले में विरोध की लहर यूजीसी मुख्यालय के बाद विश्वविद्यालय होते हुए अब घरों तक पहुंचने लगी है। जेएनयू छात्रसंघ ने इस मुहिम से आम लोगों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है।

इसी सिलसिले में जेएनयू छात्रसंघ ने सोमवार को बटला हाउस से जामिया नगर और जामिया मिल्लिया इस्लामिया कैंपस के बाहर पर्चे बांट कर मुहिम की जानकारी देने के मुहिम से जुड़ने की अपील की।

प्रदर्शनकारियों ने घरों में जाकर पर्चे बांटे जिस पर सरकार को शिक्षा क्षेत्र में दमनकारी ठहराया गया। इस मौके पर छात्रों ने लोगों को यूजीसी की नई गाइडलाइन के बारे में बताया कि इससे किस प्रकार छात्रों को एमफिल और पीएचडी करने में समस्या होगी।

जेएनयू छात्रसंघ की उपाध्यक्षा शोहदा राशिद के मुताबिक इस मुहिम को देशभर के छात्रों को जोड़ा जाएगा इसके लिए वे मंगलवार को इलाहाबाद जाकर लोगों को इस मामले में बात कर मुहिम से जुड़ने की अपील करेंगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)