Three years physical relation but he refused marriage / होटल में भरी मांग, शारीरिक संबंध के बाद शादी से इंकार

Swati
0
सिहानी गेट कोतवाली निवासी एक युवती ने शाहदरा, दिल्ली के एक मोबाइल शॉप संचालक पर तीन साल तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है।

उसका दावा कि आरोपी ने होटल में उसकी मांग भी भरी थी। अब वह दूसरी लड़की से शादी कर रहा है। युवती ने तहरीर दी है। बकौल युवती, वह एक मॉल में नौकरी करती है।

तीन साल पहले उसके पास एक अंजान नंबर से मिस्ड कॉल आई। कॉल बैक करने पर युवक ने बातों-बातों में ही उससे दोस्ती कर ली। कुछ दिनों तक मोबाइल पर उनकी बातें हुईं। युवक ने उससे दावा किया कि वह उससे प्यार करता है और शादी करेगा।
युवक ने मिलने के लिए उसे दिल्ली के होटल में बुलाया, जहां उसने उसकी मांग में सिंदूर भर कर उसे पत्नी बना लिया। होटल में शारीरिक संबंध बनाए, जल्द ही रीति रिवाज से शादी करने का आश्वासन दिया।

तीन साल से वह उसका इसी तरह शारीरिक शोषण कर रहा है। शादी का दबाव बनाने पर बहाने बना देता है। युवती ने बताया कि करीब पंद्रह दिन से शॉप संचालक गायब है।

उसके घर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि वह दूसरी शादी करने वाला है। जान बूझकर वह गायब है,� एसओ सिहानी गेट रणवीर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)