नरेला इलाके में शुक्रवार शाम एक प्रॉपर्टी डीलर ने दिल्ली पुलिस के सिपाही को गोली मार दी। सिपाही बच्चों के बीच हुए झगड़े में बातचीत करने के लिए प्रॉपर्टी डीलर के पास पहुंचा था। बातचीत के दौरान ही दोनों के बीच हाथापाई हो गई। झगड़े में प्रॉपर्टी डीलर के सिर में चोट लगी है।
दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। नरेला थाना की पुलिस ने हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शौकीन पाल तोमर सपरिवार स्वतंत्र नगर में रहता है। वह दिल्ली पुलिस में सिपाही है।
शौकीन के घर से कुछ दूरी पर वीरेंद्र प्रॉपर्टी डिलिंग का काम करता है। दो दिन पूर्व शौकीन के बेटे व वीरेंद्र के बेटे के बीच झगड़ा हो गया। इसकी जानकारी मिलने के बाद शौकीन शुक्रवार को वीरेंद्र के कार्यालय में बातचीत करने पहुंचा।
हालांकि वीरेंद्र का आरोप है कि शौकीन अपने साथ कुछ लोगों को लेकर आया और उस पर हमला कर दिया। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के साथ हाथापाई करने लगे। गुस्से में आकर वीरेंद्र ने अपनी पिस्टल से शौकीन पर गोली चला दी।
गोली उसके पेट में लगी और वह वहीं गिर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शौकीन पाल को जख्मी हालत में राजा हरिशचंद अस्पताल पहुंचाया। मारपीट के दौरान विरेंद्र के सिर में भी चोट लगी थी।
पुलिस विरेंद्र को भी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जिला पुलिस उपायुक्त विक्रमजीत सिंह ने बताया कि शौकीन पाल की हालत नाजुक बनी हुई है। इस बाबत नरेला थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
