Dr. Kalam's elder brothers letter to kejriwal /केजरीवाल को डॉ. कलाम के बड़े भाई ने लिखी चिट्ठी

Swati
0
दिल्ली के भाषा एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर नॉलेज सेंटर बनाए जाने की इच्छा जाहिर की थी जिसका डॉ. कलाम साहब के बड़े भाई ने समर्थन किया है।

पूर्व राष्ट्रपति के परिजनों की तरफ से चिट्ठी मिलने पर आगे की कार्रवाई के लिए कपिल मिश्रा ने मंगलवार को एक बैठक बुलाई है। चिट्ठी में कहा है कि 10 राजाजी मार्ग पर लाइब्रेरी, इंट्रैक्शन रूम, टेकभनोलॉजी रूम है।

यहां कलाम नेशनल सेंटर फॉर नॉलेज डिस्कवरी की स्थापना कर सकते हैं।

उसमें उच्च शिक्षा व रिसर्च के लिए अलग, स्कूल छात्रों के लिए अलग और युवाओं के लिए अलग व्यवस्था का जिक्र भी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि 28 अक्तूबर को केन्द्र सरकार की तरफ से उनके पुराने निवास को खाली कराने के मामले में कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दिल्ली उसे नॉलेज सेंटर बनाने की मांग रखी थी।

साथ ही कहा था कि कोई दिक्कत हो तो दिल्ली सरकार को उनकी यादें सौंप दें।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)