हत्या कैसे करें और वारदात के बाद पकड़े न जाएं, इंटरनेट से यह जानकारी लेने के बाद एक युवक ने अपने होने वाले साले की हत्या कर दी। ससुराल वालों की संपति पर कब्जा करने की नीयत से उसने वारदात को अंजाम दिया।
राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर मामले में पर्दाफाश कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार है।
2012 में अमिता उसकी कंपनी में काम करती थी। दोनों के बीच नजदीकियां हुई और 2013 में दोनों की शादी तय हो गई। 2014 में अमिता के पिता पृथ्वीपाल का देहांत हो गया।
ऐसे में शादी टालने के लिए उसने होने वाले साले दीपांशु की हत्या की साजिश रची। 20 नवंबर को परिजनों के बाजार जाने के बाद दीपांशु के घर पहुंच गया।
उसने हथौड़े और बैट से वारकर दीपांशु की हत्या कर दी। इसके बाद घर में ब्लास्ट करने के लिए रसोई गैस के चूल्हे को खोलने के बाद बिस्तर में आग लगा दी।
राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर मामले में पर्दाफाश कर दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार है।
2012 में अमिता उसकी कंपनी में काम करती थी। दोनों के बीच नजदीकियां हुई और 2013 में दोनों की शादी तय हो गई। 2014 में अमिता के पिता पृथ्वीपाल का देहांत हो गया।
पृथ्वीपाल की मौत के बाद से अभिषेक अमिता से रुपये मांगने लगा। उसने अमिता से 30 लाख रुपये ले लिए। उसे डर था कि शादी के बाद अमिता को पता चल जाएगा कि अभिषेक ने रुपये कहां खर्च किए।
ऐसे में शादी टालने के लिए उसने होने वाले साले दीपांशु की हत्या की साजिश रची। 20 नवंबर को परिजनों के बाजार जाने के बाद दीपांशु के घर पहुंच गया।
उसने हथौड़े और बैट से वारकर दीपांशु की हत्या कर दी। इसके बाद घर में ब्लास्ट करने के लिए रसोई गैस के चूल्हे को खोलने के बाद बिस्तर में आग लगा दी।
