Delhi police finding ways to keep nirbhaya's juvenile rapist in jail / निर्भया के नाबालिग बलात्कारी को जेल में रखने के खोजे जा रहे रास्‍ते

Swati
0
वसंत विहार गैंगरेप के नाबालिग दोषी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट (एनएसए) लगाया जा सकता है। खुफिया विभाग की रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस मुख्यालय में बीते शनिवार को कुछ वरिष्ठ सरकारी वकीलों को कानूनी सलाह के लिए बुलाया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बैठक काफी देर चली। अभी सिर्फ कानूनी सलाह ली जा रही है। हालांकि कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि एनएसए लगाना आसान नहीं है, क्योंकि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है।

वसंत विहार गैंगरेप का पांचवां दोषी मुखर्जी नगर स्थित जुवेनाइल होम में बंद है। वह अगले महीने 21 वर्ष का हो जाएगा। तीन साल की सजा पूरी करने के बाद वह दिसंबर में जुवेनाइल होम से बाहर आ जाएगा।

खुफिया विभाग ने सितंबर में एक रिपोर्ट दी थी कि जुवेनाइल होम में बंद दिल्ली हाईकोर्ट बम धमाके के संदिग्ध नाबालिग आरोपी ने वसंत विहार गैंगरेप के इस नाबालिग दोषी को जेहाद के लिए उकसाया है।

इस रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय में उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में खुफिया विभाग के प्रमुख, आंतरिक सुरक्षा के विशेष सचिव और दिल्ली पुलिस आयुक्त समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

इसके बाद जुवेनाइल होम के दो अधिकारियों को निलंबित भी कर दिया गया था।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)