एक नामी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का ब्रांच हेड अपने अधीन सीनियर पद पर काम करने वाली महिला अधिकारी के साथ अश्लील हरकतें व बदसलूकी करता था।
महिला का आरोप है कि आरोपी उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। सफदजंग एंक्लेव थाना पुलिस ने महिला अधिकारी की शिकायत पर आरोपी ब्रांच हेड के खिलाफ छेड़छाड़ व मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया गया है।
दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिला सलोनी (बदला हुआ नाम) ईडेलवेइस टोकियो लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में सीनियर पद पर तैनात है।
सलोनी ने दर्ज एफआईआर में कहा है कि� उसके ब्रांच हेड अमित धवन ने पहले दिन से ही उसके साथ दोस्ती बढ़ानी शुरू कर दी। वह उसके ऊपर हक जताने लगा।
वह किसी के साथ उठने-बैठने नहीं देते थे। वह उससे कहने लगे कि वह खुद को उसे सौंप दे तो वह उसका प्रमोशन करवा देगा।
मंगलवार को जब सलोनी फील्ड में थी तो ब्रांच हेड ने कई बार उसे फोन किया और धमकी देने लगे कि उसकी बात नहीं मानी तो नौकरी से निकलवा देगा।
