हेट स्टोरी 3 में सलमान काम नहीं कर हैं। लेकिन अपने बोल्ड सीन के लिए जानी जा रही इस फिल्म से सलमान खान अपना पिंड नहीं छुड़ा पा रहे हैं। उनका नाम लगातार फिल्म से जुड रहा है। इसकी वजह फिल्म की दोनों हीरोइनें हैं, जिन्हे सलमान ही इंडस्ट्री में लेकर आए।
सलमान खान अपनी फिल्म में किस सीन करने से भी बचते रहे हैं। वो इस तरह की फिल्में बनाते हैं, जिन्हें परिवार के साथ देखा जा सके। लेकिन बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्म हेट स्टोरी 3 से उनका नाम लगातार जुड रहा है। अब इसमे एक नया मामला जुड़ गया है।
बताया जा रहा, कि डेजी शाह का फिल्म में रोल बेहद छोटा था। लेकिन सलमान ने कहकर उनका रोल फिल्म में बढ़वाया। लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है। जब फिल्म से सलमान का नाम जुड़ा।
बताया जा रहा, कि डेजी शाह का फिल्म में रोल बेहद छोटा था। लेकिन सलमान ने कहकर उनका रोल फिल्म में बढ़वाया। लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है। जब फिल्म से सलमान का नाम जुड़ा।
इससे पहले जरीन खान ने कहा था कि वो 'हेट स्टोरी 3' ऑफर हुई तो वो काफी परेशान हुईं वो फिल्म तो करना चाहती थीं, लेकिन बोल्ड सीन करने को लेकर सलमान खान से खौफ खा रहीं थीं। उन्हें इससे सलमान के गुस्से का शिकार होने का डर था।
लेकिन बाद में जरीन खान ने कहा कि उनसे सलमान को लकर क्यों सवाल किया जाता है। उनको अपने फैसलें लेने का हक है और वो हर बात के लिए सलमान से नहीं पूछतीं।
सलमान खान अपनी फिल्म में किस सीन करने से भी बचते रहे हैं। वो इस तरह की फिल्में बनाते हैं, जिन्हें परिवार के साथ देखा जा सके। लेकिन बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्म हेट स्टोरी 3 से उनका नाम लगातार जुड रहा है। अब इसमे एक नया मामला जुड़ गया है।
बताया जा रहा, कि डेजी शाह का फिल्म में रोल बेहद छोटा था। लेकिन सलमान ने कहकर उनका रोल फिल्म में बढ़वाया। लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है। जब फिल्म से सलमान का नाम जुड़ा।
बताया जा रहा, कि डेजी शाह का फिल्म में रोल बेहद छोटा था। लेकिन सलमान ने कहकर उनका रोल फिल्म में बढ़वाया। लेकिन ये कोई पहला मौका नहीं है। जब फिल्म से सलमान का नाम जुड़ा।
इससे पहले जरीन खान ने कहा था कि वो 'हेट स्टोरी 3' ऑफर हुई तो वो काफी परेशान हुईं वो फिल्म तो करना चाहती थीं, लेकिन बोल्ड सीन करने को लेकर सलमान खान से खौफ खा रहीं थीं। उन्हें इससे सलमान के गुस्से का शिकार होने का डर था।
लेकिन बाद में जरीन खान ने कहा कि उनसे सलमान को लकर क्यों सवाल किया जाता है। उनको अपने फैसलें लेने का हक है और वो हर बात के लिए सलमान से नहीं पूछतीं।
