Eros International Depends On Bajirao Mastani's Box Office Collection /बाजीराव मस्तानी के हिट होने पर टिकी इस कंपनी की उम्मीद

Ramandeep Kaur
0
पिछले महीने इरोस इंटरनेशनल की मूल कंपनी को अमेरिकी बाजार में झटका लगने के बाद भारत में इसकी इकाई की स्थिति डांवाडोल है। इरोस इंटरनेशनल के शेयर लगातार नीचे आ रहे हैं। इससे निवेशकों को नुकसान हुआ है। बजरंगी भाईजान का बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपये बनाने का आंकड़ा पुराना पड़ चुका है।

ऐसे में अगले महीने रिलीज हो रही बाजीराव मस्तानी से ही उम्मीद है कि वह कामयाब होकर निवेशकों को कंपनी से जोड़े रख सकेगी।फिल्म निर्माता और वितरक कंपनी इरोज इंटरनेशनल बीते करीब एक महीने से अपने शेयरों की गिरती कीमतों से परेशान है। अक्तूबर के मध्य में उसका जो शेयर 350 रुपये के ऊपर था।

इस हफ्ते 230 रुपये से भी नीचे चला गया। सोशल मीडिया में कुछ अज्ञात ‘जानकारों’ द्वारा कंपनी की साख और उसके कारोबार के बारे में भ्रम पैदा करने वाली नकारात्मक सूचनाएं डालने के बाद यह स्थिति पैदा हुई। इरोस के वरिष्ठ अधिकारी इसे कंपनी पर आतंकवादी हमला करार दे रहे हैं। अपने पर थोपे गए इस छाया युद्ध से कैसे लड़ा जाए वे इसके रास्ते खोज रहे हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)