Minerva club, winner, football, championship / मिनर्वा क्लब ने लॉन स्टार क्लब को दी मात

Ramandeep Kaur
0
गुरु नानक स्टेडियम में ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन की ओर से सेकेंड डिवीजन आई-लीग के प्रथम चरण में मिनर्वा अकादमी फुटबॉल क्लब और लान स्टार कश्मीर फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला हुआ। सेकेंड डिवीजन फुटबॉल लीग में मेजबान मिनर्वा अकादमी ने लान स्टार को मात दी। मिनर्वा ने 2-1 के अंतर से जीत हासिल की। इस जीत के साथ मिनरवा ने 2 मैचों में 2 जीत के साथ 6 अंक हासिल कर लिए हैं। वहीं लान स्टार ने 3 मैचों में 1 जीत, 1 ड्रा और 1 हार के साथ 4 अंक हासिल किए हैं। 
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने गोल के लिए खूब जद्दोजहद की। मैच का पहला गोल मेजबान मिनर्वा के जगप्रीत सिंह ने 39वें मिनट में दागा और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। लान स्टार क्लब के इफाम तारिक ने 44 मिनट में गोल कर मैच 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच के दूसरे हाफ में मिनर्वा के बाला अलहसन ने 86वें मिनट में गोल किया। इस मैच में मिनर्वा के पभजोत सिंह को दो बार पीला कार्ड दिखाने के बाद रेड कार्ड दिया गया। मिनर्वा अपने अगले मैच में 6 दिसंबर को गुरु नानक स्टेडियम में लीग की ताकतवर टीम डैंपों एससी से भिडे़गा। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)