Aishwarya Rai / ऐश्वर्या करेंगी स्टार्ट टू फिनिश फिल्म

Swati
0
दिवाली के बाद ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगी। वह स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल में 20 नवंबर से पटियाला में फिल्म की शूटिंग करेंगी, जो पाकिस्तानी जेल में कई वर्ष बंद रहे भारतीय कैदी सरबजीत की जिंदगी पर आधारित है।

फिल्म में ऐश्वया सरबजीत की बहन का रोल अदा कर रही हैं। जबकि रणदीप हूडा सरबजी की भूमिका निभा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि सरबजीत को पाकिस्तानी जेल से रिहा कराने के लिए उनकी बहन ने बरसों लंबी लड़ाई लड़ी मगर भाई को नहीं छुड़ा सकीं।

चर्चा है कि निर्माता फिल्म को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ले जाने के लिए इसे हर हाल में अप्रैल तक पूरा करना चाहते हैं। इसका प्रीमियर मई 2016 में कान फिल्म फेस्टिवल में करने का है। ऐश्वर्या हर साल कान समारोह में हिस्सा लेती हैं। ऐसे में निर्माताओं को विश्वास है कि फिल्म का प्रचार वहां जोर-शोर से हो जाएगा।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)