Sunjay Dutt In Munnabhai 3 / रिहा होते ही संजय दत्त फिर से बन जाएंगे मुन्नाभाई

Swati
1 minute read
0
बॉलीवुड के कई निर्माता-निर्देशकों को संजय दत्त के सजा पूरी करके जेल से रिहा होने का इंतजार है। संजय के लिए स्क्रिप्ट और कहानियां तैयार हैं। लेकिन खबर है कि रिहाई के बाद संजय सबसे पहले निर्देशक राजू हिरानी की फिल्म में फिर से मुन्नाभाई बनेंगे।

बताया जाता है कि हिरानी खुद इस बात के प्रति अधिक उत्सुक हैं कि संजय को लेकर मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म बनाई जाए। सूत्रों की मानें तो राजू संजय दत्त की बायोपिक बनाने में थोड़ा वक्त लेना चाहते हैं।

उल्लेखनीय है कि राजू लंबे समय से मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म बनाना चाहते हैं लेकिन सही कहानी और स्क्रिप्ट की वजह से रुके हैं। अब सूत्र खबर लाए हैं कि राजू को तीसरी फिल्म की कहानी मिल गई है और वह चाहते हैं कि संजय को लेकर पहले इसे ही पर्दे पर उतारा जाए।

जानकारों के अनुसार खुद संजय भी ऐसा चाहेंगे क्योंकि इस फिल्म ने उनकी छवि को नए सिरे से गढ़ा है। रिहाई के बाद मुन्नाभाई की नई फिल्म उनका शानदार कमबैक करा सकती है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
May 8, 2025