सेक्टर-16 स्थित एक बिल्डर कंपनी पर आरोप है कि फ्लैट दिलाने के नाम पर किसान से 17 लाख रुपये ले लिए। इतना ही नहीं फर्जी साइट दिखा दी कि बहुत जल्दी फ्लैट बनने वाले हैं।
समय पर जब फ्लैट नहीं मिला तो किसान ने अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि किसा को कई बार वापस कर दिया। थक हारकर पीड़ित किसान बृजेश ने भाकियू( भानु) से शिकायत की है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मास्टर श्यौराज सिंह ने बताया कि कंपनी बार- बार किसा को वापस कर रही थी।
पिछले दिनों कंपनी को चेतावनी दी गई थी कि पैसे वापस कर दो। दबाव पर पड़ने पर 11 लाख रुपये दे दिए गए थे लेकिन 6 लाख रुपये के लिए टरकाया जा रहा था। सोमवार को किसान कंपनी के बाहर धरने पर बैठ गए और चेतावनी दी कि बिना पैसे लिए धरना अब समाप्त नहीं होगा।
आखिरकार कंपनी के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और शेष बकाया का भुगतान किया। मास्टर ने साफ कहा कि अगर किसी भी किसान के साथ धोखाधड़ी होती है को संगठन चुप नहीं रहेगा क्योंकि किसान का पैसा बड़ी मेहनत का है।
एक तो प्राधिकरण ने जमीन ले ली और ऊपर से कंपनियां यहां पर किसानों के साथ ठगी कर रही हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
समय पर जब फ्लैट नहीं मिला तो किसान ने अपने पैसे वापस मांगे। आरोप है कि किसा को कई बार वापस कर दिया। थक हारकर पीड़ित किसान बृजेश ने भाकियू( भानु) से शिकायत की है। संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता मास्टर श्यौराज सिंह ने बताया कि कंपनी बार- बार किसा को वापस कर रही थी।
पिछले दिनों कंपनी को चेतावनी दी गई थी कि पैसे वापस कर दो। दबाव पर पड़ने पर 11 लाख रुपये दे दिए गए थे लेकिन 6 लाख रुपये के लिए टरकाया जा रहा था। सोमवार को किसान कंपनी के बाहर धरने पर बैठ गए और चेतावनी दी कि बिना पैसे लिए धरना अब समाप्त नहीं होगा।
आखिरकार कंपनी के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और शेष बकाया का भुगतान किया। मास्टर ने साफ कहा कि अगर किसी भी किसान के साथ धोखाधड़ी होती है को संगठन चुप नहीं रहेगा क्योंकि किसान का पैसा बड़ी मेहनत का है।
एक तो प्राधिकरण ने जमीन ले ली और ऊपर से कंपनियां यहां पर किसानों के साथ ठगी कर रही हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।