After a round of drinks, molestation and obscene gestures / शराब के दौर के बाद युवती से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत

Swati
0
मालवीय नगर में पूर्वोत्तर की युवती के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर मालवीय नगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

उसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दक्षिण जिला डीसीपी प्रेमनाथ ने आरोपी को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।

दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मणिपुर की 26 वर्षीय युवती मालवीय नगर के पंचशील विहार के मकान की पहली मंजिल में रहती है। ये मकान हुकुम सिंह का है जो डीटीसी में कैशियर था।

रिटायरमेंट लेकर वह पंचशील विहार में रहता है। युवती ने अपनी शिकायत में कहा कि हुकुम सिंह ने मंगलवार शाम को उसने खाने पर बुलाया था। इस दौरान शराब का भी दौर चला था।

इसके बाद आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दीं। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी। युवती ने इसकी शिकायत 100 नंबर पर की।

मालवीय नगर थाना पुलिस ने छेड़छाड़ व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्जकर आरोपी हुकुम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि मेडिकल जांच में हुकुम सिंह के शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है। हुकुम मकान में अकेला रहता है। उसके बच्चे दूसरे मकान में रहते हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)