in front of the Servant cut throat of Mistress /नौकर से मुंह घुमाने के लिए कहा और काट डाला मालकिन का गला

Swati
0
शकरपुर इलाके में बुधवार दिनदहाड़े एक महिला की उसके नौकर के सामने ही गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतका की शिनाख्त मेहरुन्निसा खान (36) के रूप में हुई है।

वारदात के समय मौके पर मौजूद नौकर प्रेमशंकर ने पुलिस को बताया कि ऑफिस में आए दो लोगों ने उसे पिस्टल दिखाकर पीछे मुंह करने के लिए कहा और मेहरुन्निसा का गला रेत दिया।

हालांकि शुरुआती जांच में पुलिस को प्रेमशंकर के बयानों पर ही शक है। शकरपुर थाना पुलिस प्रेमशंकर से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस के मुताबिक मेहरुन्निसा अपनी तीन बेटियों के साथ वेस्ट विनोद नगर, मंडावली में रहती थीं। कुछ सालों पहले पति की मौत के बाद वह शकरपुर गांव में अपनी बुक बाइंडिंग और प्रिंटिंग का कारखाना चलाती थीं।

इसके ऑफिस में मनोरंजन और प्रेमशंकर नामक दो कर्मचारी काम करते हैं। बुधवार दोपहर को मनोरंजन किसी काम से बाहर निकला था। इस बीच दो युवक मेहरुन्निसा के दफ्तर पहुंचे।

प्रेमशंकर ने पुलिस को बताया कि बातचीत के बाद दोनों आरोपियों ने उसे पिस्टल दिखाकर पीछे मुंह करने के लिए कहा। इससे पहले की वह कुछ समझ पाता इन लोगों ने मेहरुन्निसा का गला रेत दिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)