Sarita Singh reached Delhi Commission for Women against ASI / ASI के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग पहुंची सरिता सिंह

Swati
0
आप विधायक सरिता सिंह मामले में दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर एएसआई के खिलाफ कार्रवाई न करने पर जवाब मांगा है।

सरिता सिंह ने आयोग में एएसआई के खिलाफ अभद्र व्यवहार की शिकायत की है। वहीं, आयोग ने 100 नंबर पर तुरंत कार्रवाई न करने पर पुलिस को नोटिस भेजते हुए जवाब मांगा है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के मुताबिक, मंगलवार को विधायक सरिता सिंह ने शिकायत दी है।

सरिता की शिकायत के आधार पर पुलिस से पूछा है कि विधायक पर एफआईआर दर्ज हो गई, लेकिन उसकी शिकायत पर पुलिस ने एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया है।

इसके अलावा आयोग ने बीजेपी विधायक ओपी शर्मा के विधायक अलका लांबा पर आपत्तिजनक बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न लगाया है।

हालांकि शिकायत दर्ज होने के बाद अभी तक पुलिस की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)