22 million bank robbery filed case against bank and security company/ 22 करोड़ की लूट मामले में पुलिस ने बैंक पर भी कसा शिकंजा

Ramandeep Kaur
0
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने कैश वैन के चालक प्रदीप शुक्ला द्वारा 22.50 करोड़ रुपये उड़ाने के मामले में एक्सिस बैंक व कैश ले जाने वाली सिक्योरिटी कंपनी एसआईएस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इनके खिलाफ लापरवाही बरतने केआरोप में मामला दर्ज किया गया है। दक्षिण-पूर्व जिले की ओखला थाने में मामला दर्ज किया गया है। कैश वैन में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हुए थे।

दक्षिण-पूर्व जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्सिस बैंक व एसआईएस के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 188 (नियमों को उल्लंघन करना) का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इतनी भारी रकम ले जाने पर हर जगह लापरवाही बरती गई। जिन लोहे के बक्शों में नोट रखे हुए थे उनमें कुंडे नहीं लगे हुए थे।

बक्शे टूटी-फूटी हालत में थे। एक कैश वैन में एक बार पांच करोड़ रुपये ले जाने की सीमा का भी उल्लंघन किया गया। कैश वैन केअंदर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे खराब थे।

इसके अलावा कैश वैन में दूसरा सिक्योरिटी गार्ड नहीं था। साथ ही कस्टोडियन नहीं था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इस एक्सिस बैंक व सिक्योरिटी कंपनी के कौन-कौन अधिकारी इन लापरवाही के लिए जिम्मेदार हैं। मामले में सोमवार शाम तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)