With the air injection on the lives of the elderly remains./इंजेक्शन संग गई हवा बुजुर्ग की जान पर बनी

Ramandeep Kaur
0
आरडीसी स्थित एक नामचीन पैथ लैब की लापरवाही से हृदय रोग की बीमारी से नेहरूनगर निवासी रिटायर्ड फूड इंस्पेक्टर शिवराज की जान पर बन आई। पैथ लैब में सैंपल लेते वक्त कर्मियों की लापरवाही से हाथ में इंजेक्शन से हवा चली गई। 

पांच मिनट में उनका हाथ फूल गया और नीला पड़ गया। लैब की प्रशासनिक� अधिकारी ने गलती मानी है। दूसरी ओर आरोपी लैब कर्मी के खिलाफ बुजुर्ग की ओर से कविनगर थाने में तहरीर दी गई है।

तकनीशियन की जगह अनट्रेंड हेल्पर ने लिया सैंपल
नेहरू नगर निवासी शिवराज सिंह ने बताया कि खून की जांच के लिए रविवार की दोपहर वे नामी पैथ लैब में गए। जांच के वक्त लैब की ड्रेस में बैठे कर्मी की जगह बगैर ड्रेस में बैठे कर्मी ने उनका सैंपल लिया।

वे लैब से 150 मीटर की दूसरी पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे ही थे तभी हाथ फूलकर नीला पड़ गया। लैब कर्मियों के पल्ला झाड़ने की कोशिश करने पर उन्होंने कविनगर थाने में फोन से सूचित किया।

फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने सख्ती की तो प्रशासनिक अधिकारी ने अपनी गलती मानी और अनट्रेंड कर्मी से सैंपल लेने की बात भी कही।

आगे किसी और मरीज के साथ ऐसा न हो इसलिए उन्होंने कविनगर थाने में लैब कर्मी के खिलाफ तहरीर दी है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)