Zzuber want to doing journalism for IS / आईएस का पत्रकार बनना चाहता है ये भारतीय

Swati
0
खूंखार आतंकी संगठन आईएस (इस्लामिक स्टेट) का प्रवक्ता बनने की चाह रखने वाले जुबैर अहमद खान (48) को दिल्ली में पकड़ा गया है।

वह इराक एंबेसी से इराक जाने का वीजा मांग रहा था। खुद को पेशे से पत्रकार बताने वाले जुबैर खान से वसंत विहार थाने में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल समेत देश की सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही थीं।

दिल्ली पुलिस के सीनियर पुलिस आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) दीपक मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान ऐसी बातें सामने आई कि जुबैर खान की दिमागी हालत ठीक नहीं है। पुलिस का ये भी कहना है कि जुबैर के खिलाफ दिल्ली में कोई मामला नहीं बनता है।

मुंबई बम धमाके के दोषी याकूब मेमन को शहीद बताने वाले जुबैर खान ने पब्लिक� एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री ली हुई है। जुबैर खान ने वसंत विहार स्थित इराकी एंबेसी के राजदूत को इराक का वीजा देने के लिए आवेदन दिया था।

आवेदन में उसने लिखा था कि वह आईएस के लिए जर्नलिज्म करना चाहता है। एंबेसी अधिकारियों को संदेह हुआ और उसे दो घंटे बाद बुलाया।

इसके बाद एंबेसी अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने एंबेसी पहुंचकर आरोपी को उस समय बृहस्पतिवार रात पकड़ लिया जब वह एंबेसी पहुंचा। जुबैर खान को वसंत विहार थाने ले जाया गया।

शुक्रवार देर रात तक पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच जुबैर खान की तलाश कर रही है।

जुबैर की याकूब मेमन के समर्थन और खुलेआम आईएस में नौकरी मांगने वाली एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस से लेकर पिनट्रेस्ट जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जुबैर की ऐसी तमाम पोस्ट नजर आती हैं जिनसे उसके आईएस प्रेम और आतंकी समर्थन की तस्दीक होती है। जुबैर ने फेसबुक पर कई आपत्तिजनक फोटो भी डाली हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)