Minor children killed student of class second / कक्षा दो के छात्र को नाबालिग ने ही मार डाला

Swati
0
संगम विहार इलाके से बृहस्पतिवार रात गायब हुए आठ साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है, जिसके निशानदेही पर शुक्रवार को पुलिस ने बच्चे का शव बरामद कर लिया है।

आशंका है कि बच्चे के साथ कुकर्म करने की कोशिश की गई है। हालांकि उसके शरीर पर कपड़े मौजूद थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

परिजनों ने शुक्रवार शाम को बच्चे का शव थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया। लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज किया, लाठीचार्ज में कई महिलाओं समेत एक दर्जन लोगों को चोट पहुंची है।

पुलिस के मुताबिक, बच्चे की शिनाख्त वंश उर्फ पिंकू (8) के� रूप में हुई है। वह परिजनों के साथ संगम विहार के जी ब्लॉक में रहता था। वह सरकारी स्कूल की दूसरी कक्षा में पढ़ता था।

पुलिस ने आरोपी नाबालिग को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की। पहले तो वह पुलिस और परिजनों को इधर उधर घुमाता रहा। लेकिन पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बच्चे की गला दबाकर हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।

पुलिस ने शुक्रवार तड़के आरोपी के निशानदेही पर गोविंदपुरी के एमजी रोड स्थित मंकी पार्क से बच्चे का शव बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)