Zotiqq August 2015 Jewelry subscription boxes / जोटिक अगस्त 2015 का ज्वैलरी सबस्क्रिप्‍शन बॉक्स

Swati
0
उसम भरे मॉनसून के बाद अगस्त के महीने ने भारत में त्योहारों की शुरुआत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। फ्रेंडशिप डे और रक्षाबंधन इसी महीने में पडऩे के साथ उत्साह अपने चरम पर है। त्योहारी सीजन का मतलब है कि सामाजिक जमावड़ों और चहल-पहल आदि में तेजी आना। एक ही जगह पर अपनी सभी फैशन जरूरतों को पूरा करने के लिए अगस्त ज्वैलरी सबस्क्रिप्शन बॉक्स के साथ जोटिक एक्सेसरीज को अपनाएं। 

इस सीजन में आकर्षक नेकपीस के साथ स्वयं को खास बनाएं। यह नेकपीस त्योहारी पहनावे को खास बनाने के लिए ग्लैमर जोड़ेगा। सिम्पल कलर-ब्लॉक्ड कुर्ती और पलाज्जो पैंट के साथ इस नेकलेस से स्वयं को सजाएं। 

अपने बालों को फैषनेबुल लुक प्रदान करें और अपने स्टाइल को बढ़ाने के लिए कुछ जड़े हुए कान-बाली पहनें। अपने भाई की कलाई पर राखी बांधते वक्त, जोटिक से कुछ खास अंगूठियां खरीदें।

अगस्त ज्वैलरी सबस्क्रिप्‍शन बॉक्स से अपनी कलाई पर बांधने के लिए आकर्षक मनके वाले कंगन उपलब्ध हैं, चाहे यह त्योहारों का अवसर हो या रोजाना पहने जाने वाले पहनवावे की बात हो। चाहे रक्षाबंधन का पर्व हो, या आपकी सप्ताहांत पार्टी की जरूरत, जोटिक सबस्क्रिप्षन बाॅक्स में आकर्शक ज्वैलरी उत्पाद आपके लिए हमेशा उपयुक्त होंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)