I Would Love To Make 'Tere Naam 2' / आ रही है 'तेरे नाम-2', जल्द ही पर्दे पर दिखेगा 'राधे'!

Swati
0
सलमान खान के स्पेशल हेयर स्टाइल की फिल्म 'तेरे नाम' का सीक्वल जल्दी ही बन सकता है। 2003 में आई सलमान खान और भूमिका चावला की ये फिल्म उस समय सुपरहिट रही थी। सलमान खान का हेयर स्टाइल भी काफी लोकप्रिय हुआ था। तब गली-गली में राधे भय्या (सलमान का फिल्म में नाम) दिखने लगे थे।

अब फिल्म के निर्देशक सतीश कौशिक का कहना है। कि वो इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहते हैं। सतीश कौशिक ने कहा है कि वो जरूर तेरे नाम-2 बनाएंगे। कौशिक ने ये बाते पीटीआई से कही हैं। सतीश का कहना है कि अगर कभी 'तेरे नाम 2' बनती है, तो मैं वह पहला आदमी रहूंगा जो सबसे पहले इस प्रोजेक्ट में लग जाऊंगा।

सतीश ने कहा कि हजारो लोग मुझे ट्विटर और फेसबुक पर फिल्म बनाने के बारे में मुझसे पूछ रहे हैं। मैं ऐसा करना पसंद करूगा। लेकिन कब और कैसे मुझे पता नहीं है?

सतीश कौशिक ने कहा कि सलमान के बिना 'तेरे नाम' के बारे में सोचा ही नहीं जा सकता है। उन्होने कहा कि अब सलमान एक बिल्कुल अलग कलाकार हैं, वो अब 2003 वाले सलमान नहीं है, निश्चित ही वो अब बड़े स्टार हो गए हैं। सतीश ने कहा कि सलमान की सफलता हर चीज से परे है और वह सुपरस्टार से बढ़ कर हैं।

सतीश ने कहा कि मेरा भरोसा है कि सलमान भी तेरे नाम के सीक्वल में जरूर दिलचस्पी दिखांगे। 2003 में आई 'तेरे नाम' के बाद सलमान के स्टारडम में काफी बढ़ोत्तरी हुई थी। तेरे नाम की रिलीज के वक्त सलमान के सितारे आज की तरह बुलंद नहीं थे, लेकिन इस फिल्म ने उन्हे काफी मदद की। अब देखते हैं कि 'तेरे नाम-2' की सतीश और सलमान के प्रशंसकों की ख्वाहिश पूरी होती है या नहीं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)