Women Commission notice to BJP MLA for obscene comments / अश्लील टिप्पणी करने वाले BJP विधायक को DCW का नोटिस

Swati
0
आप विधायक अलका लांबा की शिकायत के आधार पर दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने भाजपा विधायक ओपी शर्मा को समन भेजा है। अलका ने शर्मा पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है।

शर्मा को बृहस्पतिवार (20 अगस्त) दोपहर 3 बजे आयोग की जांच टीम के सामने पेश होना होगा। इस पेशी के दौरान डीसीपी नॉर्थ और कश्मीरी गेट थाने के एसएचओ को भी दोबारा पेश होना होगा।

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा की विधायक अलका लांबा पर टिप्पणियां करने के मामले में मुश्किल बढ़ने जा रही है। पेशी के दौरान अलका के साथ हुई घटना और शर्मा के बयान का वीडियो दिखाया जाएगा, जिसमें वे अलका के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं।

इसके अलावा आयोग के निर्देश पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में टिप्पणियों संबंधी शिकायत भी कश्मीरी गेट थाने में अलका बुधवार को दे चुकी हैं। बता दें कि अलका लांबा ने 10 अगस्त को डीसीडब्ल्यू को शिकायत दी थी।

शिकायत में लिखा है कि यह पहला मामला नहीं, बल्कि विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान से वे लगातार उन पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

मामले में दिल्ली महिला आयोग ने सोमवार को अलका लांबा और कश्मीरी गेट थाने के एसएचओ को एक साथ बुलाकर पूछताछ की थी। दोनों की दलीलें सुनने के बाद आयोग ने अलका के साथ ही डीसीपी नॉर्थ और एसएचओ को घटना की फुटेज के साथ फिर तलब किया है।

मालीवाल ने कहा कि अलका लांबा ने ओपी शर्मा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत की थी। उसी के आधार पर बीजेपी विधायक को समन भेजा गया है। इस दिन पुलिस के अलावा अलका भी पेश होंगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)