Nepalee young man killed wife / नशे से रोकने पर नेपाली युवक द्वारा पत्नी की हत्या

Swati
0
सागरपुर इलाके में नेपाली मूल के एक युवक ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार है। सागरपुर थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक मीना (25) पति सुभाष सिंह थापा और दो बच्चों के साथ ब्रह्मपुरी पंखा रोड इलाके में रहती थी। सुभाष पास में स्थित कार सर्विस स्टेशन में काम करता है।

गत 16 अगस्त की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि मीना की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि मीना का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा है। उसका गला घोंटा गया था।

मीना के कमरे के बगल वाले कमरे में उसकी बहन सुमन अपने पति के साथ रहती है। सुमन ने पुलिस को बताया कि मीना की छह साल पहले सुभाष से शादी हुई थी। सुभाष शराब पीने का आदी है।

मीना अक्सर उसे शराब पीने से मना करती थी। इस बात को लेकर अक्सर दंपति के बीच झगड़ा होता था। सुमन ने बताया कि 15 अगस्त की रात भी सुभाष शराब लेकर घर पहुंचा था।

इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ था। 16 अगस्त की सुबह सुभाष कमरे से हड़बड़ाकर निकला और फरार हो गया। शक होने पर जब वह मीना के कमरे में आई तो मीना मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने मीना के शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप कर मामले की जांच कर रही है।


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)