AK says ftii students come in delhi and study here / एफटीआईआई की जंग में कूदे केजरी, बोले यहां आकर पढ़ें छात्र

Swati
0
पु‌णे के फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट के चार छात्रों की मंगलवार देर रात गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनकी मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाते हुए इस विवाद में कूद चुके हैं।

केजरीवाल ने बुधवार सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके एफटीआईआई के छात्रों को दिल्ली आकर क्लास करने का खुला ऑफर दिया है। बता दें कि कुछ स्टूडेंट्स केजरीवाल से मिलने कुछ दिन पहले दिल्ली भी आए थे।

केजरीवाल ने कहा है कि वो इस बात के लिए तैयार हैं कि जब तक ये विवाद नहीं खत्म होता तब के लिए छात्र दिल्ली आकर वो अस्थाई तौर पर पढ़ाई कर सकते हैं।

केजरीवाल ने आज सुबह ही ट्वीट करते हुए कहा कि एफटीआईआई में जो कुछ भी हो रहा है उससे चकित हैं। एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का संस्थान सरकार की गलत नीतियों से बर्बाद हो रहा है।

इसी के चलते उन्होंने अपनी अगली ट्वीट में लिखा है कि, मेरे पास एफटीआईआई स्टूडेंट्स के लिए एक ऑफर है। दिल्ली ‌सरकार आपको क्लासेज के लिए अस्थाई जगह मुहैया करा सकती है। आप यहां आएं और अपनी क्लास तब तक चलाएं जब तक केंद्र सरकार आपकी बात नहीं मान जाती।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)