Woman drags her molestor by hairs to police station/बालों से घसीट कर थाने ले गई बहादुर महिला

Swati
0
दिल्ली पुलिस द्वारा चलाए जार रहे ऑपरेशन शिष्टाचार का असर इन दिनों इतनी तेजी से दिख रहा है कि, दिल्ली की युवतियां और महिलाएं अब मनचलों से डरने के बजाए उनसे लोहा ले रही और उन्हें जेल भिजवा रही हैं।

जहां एक ओर दिल्ली की एक छात्रा ने मोबाइल ‌छीनने वाले को पुलिस के हवाले करवाया। वहीं दूसरी तरफ एक डीटीसी बस में यात्रा कर रही एक महिला ने न सिर्फ एक मनचले की पिटाई की, बल्कि उसे बालों से खींचकर पुलिस स्टेशन भी ले गई।

उक्त महिला उसे खींचकर थाने ले गई और उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई। ये सारा मंजर उसी बस में सवार एक अन्य यात्री ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

बात बृहस्पतिवार की है, जब सोनिया (बदला हुआ नाम) बस से सिविल लाइन्स जा रही थी। सीट ना मिलने की वजह से सोनिया खड़ी होकर जा रही थी कि गफ्फार नाम का एक आदमी उसके पीछे आकर खड़ा हो गया और उसे छूने लगा।

पहले तो महिला ने उसे इसलिए छोड़ दिया कि शायद गलती से हाथ लग गया हो, लेकिन वो आदमी दोबारा उस पर गिरने लगा। तब सोनिया ने उसका बाल खिंचा और जोर से एक किक मारा।

सोनिया के ऐसा करने पर उसने अपनी गलती पूछी। तब उसने गफ्फार से पूछा कि जब बस लगभग काली ही है तो वो उस पर क्यों गिर रहा है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)