ब से असिन ने अपनी शादी की बात कबूल की है तब से ही उनके मेल फैन्स का दिल टूट गया है और उनके वुड बी के बारे में जानने की इच्छा रखने वालों की संख्या बढ़ गई है। इसी वजह से हम आपको आज उनके होने वाले पति और माइक्रोमैक्स मोबाइल के 36 वर्षीय सीईओ राहुल शर्मा के बारे में 10 खास बातें लेकर आए हैं जिससे आप ये तो जान ही जाएंगे कि वो कौन हैं और दोनों को किसने मिलवाया इस राज से भी पर्दा उठ जाएगा।
राहुल शर्मा ने साल 2000 में माइक्रोमैक्स कंपनी की स्थापना की थी। इस समय वो कंपनी कंपनी का संचालन गुड़गांव से कर रहे हैं।
राहुल शर्मा ने नागपुर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके साथ ही उन्होंने कनाडा की एक यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में भी बैचलर डिग्री ली है।
वर्तमान में राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स इन्फॉरमैटिक्स के सीईओ हैं। माइक्रोमैक्स ने अपना मोबाइल सेल करने का काम 2008 में शुरू किया था। शुरूआत में इस कंपनी नोकिया फोन्स के वितरण का काम करती थी।
फॉर्च्यून पत्रिका ने 2014 में 40 अन्डर 40 में राहुल शर्मा को जगह दी थी। बता दें कि राहुल जब काम नहीं कर रहे होते तो 38 साल के ये बिलेनियर बैडमिंटन खेलना बहुत करते हैं।
फॉर्च्यून पत्रिका ने 2014 में 40 अन्डर 40 में राहुल शर्मा को जगह दी थी। बता दें कि राहुल जब काम नहीं कर रहे होते तो 38 साल के ये बिलेनियर बैडमिंटन खेलना बहुत करते हैं।
गौरतलब है कि फॉर्मल वियर माना जाने वाला सूट राहुल शर्मा को नहीं है पसंद। इसके साथ ही उन्हें जापानी खाना बहुत पसंद है।
राहुल जब 15 साल के थे वो एक रॉक कॉन्सर्ट अटेंड करने के लिए 14 किलोमीटर तक पैदल चले थे। उस समय उनके पास कैब करने तक को पैसे नहीं थे।
राहुल को मार्केटिंग में महारत हासिल है और उनका बैकग्राउंड भी प्रोडक्ट गुड्स एंड टेक्नोलॉजी रहा है।
राहुल ने कई देशी विदेशी ब्रांड के लिए कामयाब कैंपेनिंग की है।
राहुल शर्मा ने साल 2000 में माइक्रोमैक्स कंपनी की स्थापना की थी। इस समय वो कंपनी कंपनी का संचालन गुड़गांव से कर रहे हैं।
राहुल शर्मा ने नागपुर यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इसके साथ ही उन्होंने कनाडा की एक यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में भी बैचलर डिग्री ली है।
वर्तमान में राहुल शर्मा माइक्रोमैक्स इन्फॉरमैटिक्स के सीईओ हैं। माइक्रोमैक्स ने अपना मोबाइल सेल करने का काम 2008 में शुरू किया था। शुरूआत में इस कंपनी नोकिया फोन्स के वितरण का काम करती थी।
फॉर्च्यून पत्रिका ने 2014 में 40 अन्डर 40 में राहुल शर्मा को जगह दी थी। बता दें कि राहुल जब काम नहीं कर रहे होते तो 38 साल के ये बिलेनियर बैडमिंटन खेलना बहुत करते हैं।
फॉर्च्यून पत्रिका ने 2014 में 40 अन्डर 40 में राहुल शर्मा को जगह दी थी। बता दें कि राहुल जब काम नहीं कर रहे होते तो 38 साल के ये बिलेनियर बैडमिंटन खेलना बहुत करते हैं।
गौरतलब है कि फॉर्मल वियर माना जाने वाला सूट राहुल शर्मा को नहीं है पसंद। इसके साथ ही उन्हें जापानी खाना बहुत पसंद है।
राहुल जब 15 साल के थे वो एक रॉक कॉन्सर्ट अटेंड करने के लिए 14 किलोमीटर तक पैदल चले थे। उस समय उनके पास कैब करने तक को पैसे नहीं थे।
राहुल को मार्केटिंग में महारत हासिल है और उनका बैकग्राउंड भी प्रोडक्ट गुड्स एंड टेक्नोलॉजी रहा है।
राहुल ने कई देशी विदेशी ब्रांड के लिए कामयाब कैंपेनिंग की है।
