Braveheart battles with snatcher on bike and get him arrested /चोट के बावजूद छात्रा ने बदमाश को कराया अरेस्ट

Swati
0
दिल्ली के पटेल नगर में एक छात्रा की बहादुरी के आगे बदमाश ने घुटने टेक दिए। मोबाइल छीन कर भाग रहे बदमाश का छात्रा ने कॉलर पकड़ लिया और तब तक नहीं छोड़ा जबतक कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर नहीं ले गई।

बदमाश ने छात्रा से खुद को छुड़ाने के लिए उस पर हेल्मेट से भी हमला कर दिया। पटेल नगर थाना पुलिस ने पकड़े गए बदमाश विनोद गिरी के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है।

कीर्तिका (19) सपरिवार पटेल नगर में रहकर बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। शनिवार शाम साढ़े पांच बजे वह ट्यूशन पढ़कर पैदल ही घर आ रही थी। घर से कुछ दूरी पर गली में पीछे से बाइक पर सवार होकर एक युवक वहां आया और कीर्तिका के हाथ से मोबाइल छीन लिया।

वारदात को अंजाम देकर बदमाश भाग पाता इससे पूर्व ही छात्रा ने बदमाश के शर्ट का कॉलर पकड़ लिया। बदमाश ने पकड़ ढीली कर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन छात्रा ने उसका कॉलर नहीं छोड़ा।

उसके बाद बदमाश ने हेल्मेट से छात्रा पर दो तीन वार किए। छात्रा के शोर मचाने पर उसके परिवार वालों के साथ अन्य लोग वहां पहुंच गए और आरोपी को दबोच लिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। आरोपी की पहचान बीडनपुरा करोलबाग निवासी विनोद गिरी (29) के रूप में हुई। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)