Delhi CM Arvind Kejriwal meet Mamata Banerjee / दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलेंगी ममता बनर्जी

Swati
0
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली पहूंच रही है। ममता बनर्जी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी।

सूत्रों के मुताबिक ममता दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर सकती है। गौरतलब है कि केजरीवाल ने ममता बनर्जी को इफ्तार पार्टी में भी आमंत्रित किया।

लेकिन ममता पार्टी में शामिल नहीं हो सकी थी और उन्होंने अपनी जगह अपनी पार्टी के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को भेजा था

हालांकि उस समय ममता ने ट्वीट कर इस पूरे मामले की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि केजरीवाल से बाद में कभी भी मुलाकात हो सकती है।

ममता प्रधानमंत्री मोदी से पश्चिम बंगाल में बाढ़ से प्रभावित किसानों के लिए आर्थिक पैकेज की मांग कर सकती है। इसके अलावा वे राज्य के दूसरे मुद्दों से भी पीएम को अवगत कराएंगी।

गौरतलब है कि मौजूदा कार्यकाल में दिल्ली के सीएम केजरीवाल कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर चुके हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)