Those police staff who failed terrorist attack will get promotion /आतंकी हमले को नाकाम करने वालों को तरक्की का तोहफा

Swati
0
दीनानगर में 27 जुलाई को हुए आतंकी हमले को असफल बनाने वाले पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों व होम गार्ड की तरक्की की जाएगी। यह घोषणा डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने दीनानगर का दौरा करने के बाद पत्रकारवार्ता में की। वह पुलिस स्टेशन दीनानगर पहुंचे और पुलिस कर्मियों से मुलाकात की।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस महानिदेशक पंजाब सुमेध सैनी की अगुवाई में पुलिस कर्मचारियों ने जिस बहादुरी से आतंकियों का मुकाबला किया इसके लिए वह पुलिस का धन्यवाद करते हैं। सुखबीर ने कहा कि इस हमले के बाद उन्होंने पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक कर आने वाले समय में इस तरह के हमलों का मुकाबला करने संबंधी कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं।

उन्होंने बताया कि एक ऐसी फोर्स तैयार की जाएगी जो 5 से 10 मिनट में ग्रामीण इलाकों में पहुंच� जाएगी। सितंबर में यह विशेष फोर्स काम शुरू कर देगी इस विशेष फोर्स के लिए 220 नए वाहन खरीदने को कहा गया है।

यह भी निर्णय लिया है कि एक स्वैट यूनिट सीमावर्ती जिलों के लिए गठित की जाएगी। इस नए गठित यूनिट का मुख्यालय भी किसी सीमावर्ती जिले में बनाया जाएगा ताकि जरूरत पड़ने पर टीम को तुरंत भेजा जा सके। डेराबस्सी में स्वैट कंपनी का मुख्यालय बनाया जा रहा है। इसपर काम शुरू हो चुका है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने 50 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि सारे नेशनल हाईवे को भी पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। यह सारा काम जल्दी पूरा करने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की जरूरत है।

केंद्र सरकार की ओर से वहां सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य प्रबंध किए जा सकते हैं। मौके पर सुखबीर बादल के साथ मुख्य संसदीय सचिव गुरबचन सिंह बब्बेहाली, देस राज तुग्गा, जिला पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह तूर, जिलाधीश डा.अभिनव त्रिखा मौजूद थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)