Mother used to daughter forced prostitution / पहले बेटी को नशे का इंजेक्‍शन देती, फिर धंधा कराती

Swati
0

मां और बेटी के रिश्ते को कलंकित करते हुए एक मां अपनी गोद ली हुई बेटी को नशे का इंजेक्शन देकर जबरन करवाने लगी जिस्म का सौदा। जब हरियाणा के फतेहाबाद में मामले का खुलासा हुआ तो सभी चौंक गए।

इस संबंध में शहर पुलिस ने तीन प्रॉपर्टी डीलरों व एक महिला पर एक युवती से लगातार 7 साल तक दुष्कर्म करने व षड़यंत्र रचने के आरोप में केस किया है। पीड़ित युवती ने बयान में बताया कि इन लोगों ने उसे शादी का झांसा देकर और उसे नशे की दवा देकर अपने हवस का शिकार बनाया है।

युवती के बयान के आधार पर आरोपियों पर पंजाब के रोपड़ थाने में जीरो एफआईआर भी दर्ज की गई है। मामले की जांच पीएसआई पुष्पा सिहाग कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में पंजाब के रोपड़ के भगत सिंह नगर निवासी 25 वर्षीय युवती ने बताया कि रोपड़ निवासी महिला ने उसे करीब सात आठ साल पहले गोद लिया था।

युवती ने बताया कि गोद लेने वाली महिला ने उसकी मां से यह कहा था कि वह मेरी शादी करवा देगी। जिसके बाद उसने मुझे देह व्यापार के धंधे में धकेलने का प्लान बना लिया।

वह उसे फतेहाबाद लेकर आई और उसकी मुलाकात विजेन्द्र , धर्मपाल� व मनी चौधरी से करवाई। गोद लेने वाली महिला ने उससे कहा कि वह उसकी शादी इन्ही तीनों में से एक युवक के साथ करवा देगी। 5 नवंबर 2008 को जब गोद लेने वाली महिला उसे फतेहाबाद लेकर आई तो इन आरोपियों में से एक की कोठी में उसे ले जाया गया।

जहां धोखे से गोद लेने वाली महिला ने उसे नशे का इंजेक्शन लगा दिया और उन तीनों ने उसके साथ रेप किया। युवती ने बताया कि इसके बाद अक्सर उसे फतेहाबाद लाया जाने लगा और उससे रेप किया जाने लगा। परेशान होकर वर्ष 2011 में वह वापस अपनी मां के घर चली गई। इसके बाद गोद लेने वाली महिला उसे दोबारा अपने साथ ले गई और शादी करवाने की बात कही।

आरोप है कि इसके बाद फिर से उपरोक्त लोगों के पास उसे देह व्यापार के लिए लाया जाने लगा। उपरोक्त लोगों ने उससे 5 नवंबर 2008 से लेकर 15 जुलाई 2015 तक कई बार रेप किया। बाद में उसे पता चला कि आरोपियों में जिस युवक का जिक्र गोद लेने वाली महिला ने उसकी शादी के लिए किया था, वह पहले से ही शादीशुदा है।

युवती ने इसकी शिकायत रोपड़ थाने में दी थी। रोपड़ थाने में चारों आरोपियों पर जीरो एफआईआर दर्ज की गई और मामला फतेहाबाद पुलिस को रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है, अभी मामले की जांच की जाएगी और अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)