Office and store of 5 mobile tower companies seal / चंडीगढ़ में 5 मोबाइल टावर कंपनियों के आफिस, स्टोर सील

Swati
0
मोबाइल टावर पॉलिसी-2015 का पालन नहीं करने पर यूटी प्रशासन ने वीरवार को पांच बड़ी मोबाइल टावर कंपनियों के ऑफिस और स्टोर सील कर दिए। नामी मोबाइल कंपनियों पर पहली बार इस तरह की बड़ी कार्रवाई प्रशासन ने की है।
प्रशासन की टीम ने शाम को आईटी पार्क पहुंचकर डीएलएफ स्थित रिलायंस और एयरटेल केऑफिस से सबसे पहले स्टाफ को बाहर निकाला। उसकेबाद एक-एक कर सभी रूम और हॉल को सील कर दिया। प्रशासनिक अमले की इस कार्रवाई को देख आसपास भीड़ जुटने केसाथ पूरे आईटी पार्क में खबर फैल गई। कर्मचारियों तक को इस बात की जानकारी नहीं थी कि किस वजह से ऑफिस सील हो रही हैं। आईटी पार्क में एयरटेल केजिस ऑफिस को सील किया गया है वह नॉर्थ रीजन की हेड ऑफिस है। सील करने से पहले कंपनी में 500 से अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे।

टावर भी हटाया

सुबह से ही प्रशासन ने टावर कंपनियों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी। सबसे पहले प्रशासन की टीम ने सेक्टर-21 स्थित रिलायंस कंपनी के टावर को हटाया। उसकेबाद अलग-अलग सेक्टर में स्थित टाटा डोकोमो, आइडिया और वोडाफोन केकंपनी स्टोर सील किए।

इसलिए हुई कार्रवाई

प्रशासन ने मार्च में नई मोबाइल टावर पॉलिसी बनाकर सभी कंपनियों को इसका पालन करने की सख्त हिदायत दी थी। इसकेबाद प्रशासन ने 29 जून को नोटिस जारी कर सभी टावर कंपनियों को एक माह केभीतर नई पॉलिसी के तहत फीस जमा कराने का आदेश दिया था। कंपनियों से रिहायशी इलाकों में लगे टावरों की जानकारी और तुरंत हटाने का आदेश भी जारी किया था। समय सीमा बीतने केबाद प्रशासन ने 21 जुलाई को दोबारा नोटिस जारी कर 24 जुलाई को मीटिंग केलिए बुलाया। लेकिन टावर कंपनियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

3 और 5 अगस्त की मीटिंग में भी समझाया

3 अगस्त को डीसी ऑफिस में डीसी एसबी दीपक कुमार की चेयरमैनशिप में आयोजित हुई मीटिंम में उन सभी कंपनियों केप्रतिनिधियों को बुलाया गया था, जिनकेटावर बिल्डिंग की छतों पर लगे हैं। मीटिंग में सभी कंपनियों से मोबाइल टावर की लिस्ट जमा कराने का साफ निर्देश दिया था। टावर की जानकारी नहीं देने और अवैध तरीकेसे लगे टावरों को नहीं हटाए जाने पर प्रशासन इसे अंतिम नोटिस बताया था। इसकेबाद 5 अगस्त को भी मीटिंग कर सभी को शाम साढ़े 4 बजे तक टावरों की लिस्ट देने केलिए कहा गया। लेकिन ऐसा नहीं

इन्होंने दिया कार्रवाई को अंजाम
डीसी कम एस्टेट ऑफिसर डा. एसबी दीपक कुमार केआदेश पर वीरवार को इंफोर्समेंट विंग, बिल्डिंग ब्रांच और एक्साइज एंड टेक्सेशन डिपार्टमेंट की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। पूरी कार्रवाई एसडीएम सेंट्रल कम असिस्टेंट एस्टेट ऑफिसर प्रिंस धवन की अगुवाई में हुई। प्रिंस धवन केसाथ आईएएस भूपेश चौधरी भी मौजूद रहे।

ये ऑफिस/स्टोर किए गए सील
आईटी पार्क स्थित एयरटेल का नॉर्थहेड ऑफिस
आईटी पार्क डीएलएफ बिल्डिंग स्थित रिलायंस ऑफिस
सेक्टर-9 स्थित टाटा डोकोमो का कंपनी स्टोर
सेक्टर-35 स्थित आइडिया सेल्युलर का कंपनी स्टोर
सेक्टर-35 स्थित वोटाफोन का कंपनी स्टोर

प्रिंस धवन, असिस्टेंट एस्टेट ऑफिसर, यूटी ने बताया ‌कि मोबाइल टावर कंपनियों के ऑफिस और स्टोर से तभी सील हटेगी जब वह अपने सभी इंस्टॉल किए गए मोबाइल टावरों की जानकारी दे देंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)