हरियाणा के भट्टूकलां में डेढ़ मिनट में चोर ने रुपयों को दिनदहाड़े बैंक कर्मचारियों व लोगों की मौजूदगी में कैश काऊंटर में घुसकर उड़ा दिया। इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है।
घटना करीब 11 बजकर 51 मिनट पर हुई। लेकिन चोरी की वारदात का पता 1 बजे लगा जब कैशियर फतेचन्द ने अपना कैश संभाला। कैश कम मिलते ही कैशियर के होश उड़ गए, तथा घटना के बारे में उसने मैनेजर को अवगत करवाया। जिस पर चोरी की सूचना पुलिस को दी गई।
जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ पटियाला शाखा भट्टूकलां में सालासर ट्रेड़िंग कंपनी से पवन गोयल ने मंगलवार को 7 लाख रुपये जमा करवाने को लेकर हेड कैशियर फतेचन्द को दे दिए। फतेचन्द ने ये रुपये अपने कैश काऊंटर में रखकर बाथरूम चला गया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो युवक 11 बजकर 51 मिनट पर प्रवेश करते देखे जाते हैं।
जिनमें से एक युवक जिसकी उम्र करीब 18-20 वर्ष वह बैंक में आते ही पानी पीता है और सीधा कैश काऊंटर में प्रवेश कर जाता है। जहां से 7 लाख रुपये उठाकर अपनी जेब से थैला निकालकर उसमें डालता नजर आता है। इसके उपरांत केवल डेढ़ मिनट में अपने दूसरे साथी के साथ बैंक से निकलता दिखाई देता है।
बैंक मनेजर उमेद सिंह सांगा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बैंक का सुरक्षा गार्ड दो दिन से छुट्टी पर था। वहीं थाना प्रभारी जगदीश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध युवकों की पहचान के लिए पुलिस टीमों को भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
घटना करीब 11 बजकर 51 मिनट पर हुई। लेकिन चोरी की वारदात का पता 1 बजे लगा जब कैशियर फतेचन्द ने अपना कैश संभाला। कैश कम मिलते ही कैशियर के होश उड़ गए, तथा घटना के बारे में उसने मैनेजर को अवगत करवाया। जिस पर चोरी की सूचना पुलिस को दी गई।
जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ पटियाला शाखा भट्टूकलां में सालासर ट्रेड़िंग कंपनी से पवन गोयल ने मंगलवार को 7 लाख रुपये जमा करवाने को लेकर हेड कैशियर फतेचन्द को दे दिए। फतेचन्द ने ये रुपये अपने कैश काऊंटर में रखकर बाथरूम चला गया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो युवक 11 बजकर 51 मिनट पर प्रवेश करते देखे जाते हैं।
जिनमें से एक युवक जिसकी उम्र करीब 18-20 वर्ष वह बैंक में आते ही पानी पीता है और सीधा कैश काऊंटर में प्रवेश कर जाता है। जहां से 7 लाख रुपये उठाकर अपनी जेब से थैला निकालकर उसमें डालता नजर आता है। इसके उपरांत केवल डेढ़ मिनट में अपने दूसरे साथी के साथ बैंक से निकलता दिखाई देता है।
बैंक मनेजर उमेद सिंह सांगा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। बैंक का सुरक्षा गार्ड दो दिन से छुट्टी पर था। वहीं थाना प्रभारी जगदीश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही उन्होंने तुरंत रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर संदिग्ध युवकों की पहचान के लिए पुलिस टीमों को भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
