सहारनपुर-कुरुक्षेत्र स्टेट हाईवे पर डेढ़ किलोमीटर के अंतराल में हुए दो सड़क हादसों में दो प्रशिक्षु डॉक्टरों समेत पांच युवकों की मौत हो गई, वहीं एक युवक पीजीआई में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। मंगलवार तड़के जोड़ियो गुरुद्वारे के नजदीक ट्राले की टक्कर से स्कॉडा कार में सवार दो प्रशिक्षु डॉक्टरों व एक इंजीनियर की मौत हो गई।
वहीं दुर्घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर उत्तराखंड रोडवेज की बस की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में एक उत्तराखंड का, दूसरा जगाधरी का, तीसरा कुरुक्षेत्र का और दो युवक करनाल के हैं।
जगाधरी के बुड़िया गेट निवासी वरुण चौहान (24) और उसके दोस्त हरिद्वार के खड़खड़ी मोहल्ला बसंत गली निवासी नमित (24) ने देहरादून के श्री गुरुराम राम मेडिकल रिसर्च सेंटर (एसजीआरआर) से एमबीबीएस की थी और इन दिनों दोनों देहरादून में रह रहे थे। सोमवार को वरुण चौहान की मौसी का लड़का कुरुक्षेत्र के सेक्टर-13 निवासी आदित्य (26) भी वरुण के पास देहरादून गया था। आदित्य ने हाल ही में इंजीनियरिंग की है।
मंगलवार को वरुण और नमित को पंजाब के फिरोजपुर में इंटर्नशिप के लिए पहुंचना था। सोमवार को तीनों देहरादून से कार में सवार होकर जगाधरी वरुण के घर आए। आदित्य को पिपली उतरना था इसलिए वरुण ने सहारनपुर-कुरुक्षेत्र स्टेट हाईवे से होकर जाने की योजना बनाई। मंगलवार सुबह करीब पौने चार बजे तीनों जगाधरी से फिरोजपुर के लिए स्कॉडा कार में रवाना हुए।
वहीं दुर्घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर उत्तराखंड रोडवेज की बस की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मरने वालों में एक उत्तराखंड का, दूसरा जगाधरी का, तीसरा कुरुक्षेत्र का और दो युवक करनाल के हैं।
जगाधरी के बुड़िया गेट निवासी वरुण चौहान (24) और उसके दोस्त हरिद्वार के खड़खड़ी मोहल्ला बसंत गली निवासी नमित (24) ने देहरादून के श्री गुरुराम राम मेडिकल रिसर्च सेंटर (एसजीआरआर) से एमबीबीएस की थी और इन दिनों दोनों देहरादून में रह रहे थे। सोमवार को वरुण चौहान की मौसी का लड़का कुरुक्षेत्र के सेक्टर-13 निवासी आदित्य (26) भी वरुण के पास देहरादून गया था। आदित्य ने हाल ही में इंजीनियरिंग की है।
मंगलवार को वरुण और नमित को पंजाब के फिरोजपुर में इंटर्नशिप के लिए पहुंचना था। सोमवार को तीनों देहरादून से कार में सवार होकर जगाधरी वरुण के घर आए। आदित्य को पिपली उतरना था इसलिए वरुण ने सहारनपुर-कुरुक्षेत्र स्टेट हाईवे से होकर जाने की योजना बनाई। मंगलवार सुबह करीब पौने चार बजे तीनों जगाधरी से फिरोजपुर के लिए स्कॉडा कार में रवाना हुए।
