Molestation with class 10 student by science teacher / छात्रा से बोला, 'मुझसे दोस्ती कर लो, नहीं तो फेल कर दूंगा

Swati
0
साइंस टीचर 10वीं कक्षा की छात्रा को दे रहा था दोस्ती करने का ऑफर। परिजनों ने टीचर की जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। मामला हरियाणा के शाहाबाद के निकटवर्ती गांव कलसाना का है।

यहां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक साइंस टीचर को 10वीं कक्षा की छात्रा को मित्रता का न्योता देना बहुत महंगा पड़ा। छात्रा के परिजनों ने मंगलवार को स्कूल में पहुंचकर टीचर की जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस ने 15 वर्षीय छात्रा की शिकायत पर आरोपी टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट 12 व एससी एसटी एक्ट 3-ए 2 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला भी बालिका मंच की बैठक में ही सामने आया। स्कूल छात्राओं को घर में, समाज में, रास्ते में आते-जाते हुए या स्कूल में किसी भी तरह की परेशानी या छेड़छाड़ के मामलों की सुनवाई के लिए सरकार ने बालिका मंच का गठन किया था।


प्राचार्य ने भी छात्राओं को ही किया समझाने का प्रयास �
सोमवार को स्कूल में कार्यकारी प्राचार्य जसवंत सिंह छुट्टी पर थे और मंगलवार को जब यह मामला उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने दोनों छात्राओं को बुलाकर समझाने का प्रयास किया लेकिन, इससे वह छात्राएं संतुष्ट नहीं हुई। 

छात्रा ने बताया परिजनों को, पहुंचे स्कूल 
उनमें से एक छात्रा ने घर जाकर अपने परिजनों को रोते हुए सारी बात बता दी। इस पर परिजन भड़क गए और भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ स्कूल परिसर पहुंचे और आरोपी अध्यापक अनुज की जमकर धुनाई। परिजनों का गुस्सा इस पर भी शांत नहीं हुआ और उन्होंने शाहाबाद थाना में पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अध्यापक को हिरासत में ले लिया। इन छात्राओं में एक गांव कलसाना और दूसरी झरौली खुर्द की रहने वाली है। 
�गांव कलसाना की सरंपच संतोष गुप्ता एवं पूर्व सरपंच विष्णु भगवान गुप्ता ने कहा कि ऐसी घटना निंदनीय व चिंताजनक है और कानून को ऐसे आरोपियों के खिलाफ सख्ती से पेश आना होगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि भविष्य में किसी भी छात्रा के साथ ऐसी कोई घटना न होने पाए। वह गांव के प्रबुद्ध जनों के साथ मिलकर कमेटी बनाएंगे जो स्कूल प्रबंधन से निरंतर संपर्क में रहेगी। 
बता दें कि इससे पहले इस्माईलाबाद के एक गांव में छात्रा ने बालिका मंच के माध्यम से अपने पिता के खिलाफ शिकायत दी थी कि वह लंबे समय से उसके साथ दुराचार कर रहा है। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है।a
इस मंच की बैठक शनिवार को स्कूल परिसर में हुई, इसमें 10वीं व 11वीं कक्षा की एक-एक छात्रा ने मंच की अध्यक्ष टीचर को स्कूल के ही साइंस टीचर के खिलाफ शिकायत की थी। दोनों छात्राओं ने कहा कि साइंस के अध्यापक उन्हें बार-बार अकेले में बुलाते हैं और कहते हैं कि तुम मुझसे दोस्ती कर लो नहीं तो मैं तुम्हें फेल कर दूंगा। धमकी देने के साथ ही डराता भी है कि यदि यह बात तुमने किसी से कही तो इसमें तुम्हारी ही बदनामी होगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)