Taking advantage of missed call rape with teenager girl / एक मिस कॉल ने लुटवा दी नाबालिग युवती की आबरू

Swati
0
हरियाणा के जींद जिले के गांव मुआना के युवक अशोक कुमार ने मिस कॉल का फायदा उठाकर पहले तो 15 साल की किशोरी को अपने जाल में फंसाया और बाद में नरेला के सुनसान इलाके में ले जाकर उसकी अस्मत लूट ली।

मुरथल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। वहीं पीड़िता को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

मुरथल थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि 30 जुलाई को एक गांव के युवक ने शिकायत दी कि उसकी बहन नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। जींद जिले के गांव मुआना निवासी अशोक उसे बहला-फुसलाकर ले गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल की। जांच में पता चला कि आरोपी किशोरी को ट्रेन में बैठाकर इधर से उधर घूमाता रहा।

इसी बीच पुलिस को भनक लगी कि किशोरी हिसार में देखी गई है। तत्काल एक टीम हिसार के लिए रवाना हुई और पीड़िता को बरामद कर लिया गया। हालांकि आरोपी फरार होने में सफल रहा।

देर रात लोकेशन खंगालते हुए पुलिस को पता चला कि अशोक नरेला के आसपास देखा गया है। तत्काल दबिश देकर नरेला की सीमा से उसे दबोच लिया गया।

मिस कॉल का उठाया फायदा: पूछताछ में अशोक ने पुलिस को बताया कि चार माह पहले उसके मोबाइल नंबर पर मिस कॉल आई। दोबारा फोन किया तो एक लड़की ने उठाया। तभी से दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। बहका-फुसलाकर वह पिछले दिनों किशोरी को नरेला ले गया, जहां झाड़ियों में उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद ट्रेन में बैठाकर हिसार ले गया।

पुलिस ने पीड़िता के अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाकर आरोपी को नाबालिग को बहका-फुसला कर ले जाने व दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)