Molestation with collage students by driver in moving bus /छात्राओं से खचाखच भरी बस में हंगामा, कपड़े फाड़े

Swati
0
रोहतक में शीला बाईपास फाटक पर निजी बस के रुकते ही छात्राओं ने ड्राइवर और कंडक्टर पर बदसलूकी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। एमडीयू छात्राओं ने ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा उनके दो साथियों पर नशे में धुत होने और बदसलूकी का आरोप लगाया है। पुलिस को दी लिखित शिकायत में छात्राओं ने कहा है कि हमारी मदद में आगे आए एक छात्र संगठन के कार्यकर्ता के कपड़े भी फाड़ दिए गए।

घटना रोहतक बस अड्डे से कुछ ही दूरी पर शीला बाईपास रेलवे फाटक के पास हुई। निजी बस रोहतक से झज्जर जा रही थी। छात्राओं का आरोप है कि कंडक्टर ने उनका पास मानने से इंकार कर दिया और बस को फाटक के पास साइड में खड़ी कर दिया।

छात्राओं के मुताबिक आरोपियों ने बस में सवार नौजवान सभा के एक नेता के साथी से भी मारपीट की, क्योंकि वह उनके समर्थन में बोल रहा था। चालक-परिचालक और उनके दो साथियों ने एसएफआई कार्यकर्ता एवं भारतीय जनवादी नौजवान सभा के नेता के कपड़े भी फाड़ दिए।

अर्बन एस्टेट पुलिस थाना के एएसआई राजपाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बस और उसके कागजात कब्जे में लेने के साथ चालक परिचालक और इनके एक अन्य साथी को भी काबू किया।

तीन छात्राओं और एसएफआई के दो कार्यकर्ताओं सुरेंद्र और योगेश ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है। हालांकि शिकायत में किसी का नाम तो नहीं है, लेकिन बिना नाम से ड्राइवर और तीन चार लोगों का जिक्र जरूर है। एसएफआई का कहना है कि आरोपी शराब के नशे में धुत थे। एसएफआई ने सभी रूटों पर छात्राओं के लिए स्पेशल बसों का प्रबंध करने और बस संचालकों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है।

ये कहना है चालक-परिचालक का: चालक और परिचालक का कहना है कि बस के मालिक हिसार निवासी हैं। विवाद पास को लेकर नहीं हुआ, बल्कि उनकी बस खराब हो गई थी। लेकिन छात्राएं बस को जानबूझ कर खड़ी करने का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने पर उतारू हो गईं और कंट्रोल रूम को फोन कर पुलिस बुला ली। ड्राइवर का कहना है कि जो छात्राएं हम पर आरोप लगा रही हैं, वे दूसरी बस के चालक और परिचालक पर भी आरोप लगा चुकी हैं। �

जांच अधिकारी एएसआई राजपाल, अर्बन एस्टेट थाना, रोहतक ने बताया कि अभी शिकायत मिली है। पुलिस पड़ताल कर रही है कि उक्त बस किस मॉडल की है और उसका रजिस्ट्रेशन कब हुआ और परमिट कब तक मान्य है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)