प्रदेश भाजपा ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) पर बड़ा हमला बोला। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली सरकार के मंत्री पर रेप के आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। गुप्ता का कहना है कि महिला सुरक्षा पर हंगामा करने वाली आप और उसके नेताओं का पर्दाफाश हो गया है, लेकिन पूरी पार्टी ने इस मसले पर चुप्पी साध रखी है।
प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने आफताब सिद्दीकी नामक एक शख्स को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आफताब न सिर्फ आप का सक्रिय कार्यकर्ता है, बल्कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का करीबी भी है। अपनी बात के सबूत के तौर पर गुप्ता ने कुछ तस्वीरें भी जारी कीं, जिसमें आफताब को सत्येंद्र जैन की तरफ से आयोजित कई कार्यक्रमों में मंच पर दिखाया गया है। एक तस्वीर में आफताब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आशुतोष के नजदीक बैठा हुआ है।
विजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि सिद्दीकी ने एक महिला को जूडो सिखाने के बहाने झांसे में डालकर बलात्कार किया। फिर उसकी फिल्म बनाकर पिछले कई महीनों से ब्लैकमेल भी कर रहा था। गुप्ता ने विशेष जांच टीम गठित करके इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही पार्टी से कई सवाल भी किए हैं।
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को बताना चाहिए कि जब पश्चिम विहार थाना पुलिस आफताब सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही थी, तब पुलिस पर कार्रवाई न करने का दबाव क्यों डाला गया?
मामले में सरकार तथा आम आदमी पार्टी ने अभी तक चुप्पी क्यों साध रखी है?
आप नेताओं के आफताब के साथ नजदीक संबंध कब से हैं?
आप ने उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की?
प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों दिल्ली पुलिस ने आफताब सिद्दीकी नामक एक शख्स को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है।
आफताब न सिर्फ आप का सक्रिय कार्यकर्ता है, बल्कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का करीबी भी है। अपनी बात के सबूत के तौर पर गुप्ता ने कुछ तस्वीरें भी जारी कीं, जिसमें आफताब को सत्येंद्र जैन की तरफ से आयोजित कई कार्यक्रमों में मंच पर दिखाया गया है। एक तस्वीर में आफताब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आशुतोष के नजदीक बैठा हुआ है।
विजेंद्र गुप्ता का आरोप है कि सिद्दीकी ने एक महिला को जूडो सिखाने के बहाने झांसे में डालकर बलात्कार किया। फिर उसकी फिल्म बनाकर पिछले कई महीनों से ब्लैकमेल भी कर रहा था। गुप्ता ने विशेष जांच टीम गठित करके इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। साथ ही पार्टी से कई सवाल भी किए हैं।
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को बताना चाहिए कि जब पश्चिम विहार थाना पुलिस आफताब सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही थी, तब पुलिस पर कार्रवाई न करने का दबाव क्यों डाला गया?
मामले में सरकार तथा आम आदमी पार्टी ने अभी तक चुप्पी क्यों साध रखी है?
आप नेताओं के आफताब के साथ नजदीक संबंध कब से हैं?
आप ने उसके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की?
