Happy birthday to that cunning fraud, who sold dreams to Delhiites / चालाक और धोखेबाज केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई

Swati
0
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने विवादित और तीखे अंदाज में दिल्ली के मुख्यंत्री केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी है। काटजू ने ट्वीटर पर केजरीवाल को ये बधाई दी।

काटजू ने लिखा है कि धूर्त, शातिर और धोखेबाज को बधाई देता हूं, जिन्होंने दिल्ली के लोगों को सपने बेचे हैं। काटजू ने आगे केजरीवाल को चापलूसों से घिरा तानाशाह बताया है।

पूर्व जस्टिस ने आप प्रवक्ता आशुतोष को केजरीवाल का सबसे बड़ा चमचा कहा है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल ऐसे ही चापलूसों से घिरे हैं।इतना ही नहीं काटजू ने योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से निकालने के लिए भी केजरीवाल पर निशाना साधा। काटजू के मुताबिक उन्हें केजरीवाल की तानाशाही के चलते बाहर किया गया।

काटजू का मानना है कि केजरीवाल ने लोकप्रियता गंवाने में मोदी से कम समय लिया है। 2014 में चुनाव से पहले और बाद के कुछ दिनों में मोदी की लोकप्रियता टॉप पर थी।

गौरतलब है कि इससे पहले भी काटजू केजरीवाल पर हमले कर चुके हैं और उन्होंने कहा था कि केजरीवाल में दम नहीं है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)