नांगलोई इलाके में पत्नी के चरित्र पर शक होने पर एक युवक ने बेल्ट से उसकी गला घोंटकर हत्या करने की को
शिश की। महिला के बेहोश होने के बाद युवक ने बेल्ट के बक्कल से उसके सिर पर हमला कर उसे लहूलुहान कर फरार हो गया।
पीड़िता को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नांगलोई थाना पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
सुषमा(25, काल्पनिक नाम) पति संदीप के साथ नांगलोई के मेन राजेंद्र पार्क इलाके में रहती है। सुषमा की संदीप से वर्र्ष 2008 में प्रेम विवाह हुआ था। 13 अगस्त को संदीप ने सुषमा से कहा कि वह बेटे को लेकर अपनी मां के घर चली जाए।
इस बात को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि संदीप कमरे से बेल्ट लाकर सुषमा के गर्दन में फंसाकर उसे दबाने लगा। इससे वह वह बेहोश हो गई। कुछ देर बाद उसे होश आया तो उसने अपने सिर से खून निकलते हुए देखा।
वह किसी तरह तीसरी मंजिल से उतर कर नीचे आई तो ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली किरायेदार और उसका बेटा उसे अपने घर ले गया। जहां वह फिर से बेहोश हो गई। होश आने पर उसने खुद को अस्पताल में पाया।
अस्पताल में पुलिस को पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही संदीप उसके चरित्र पर शक करता है। वर्ष 2010 में बेटे का जन्म हुआ। आरोपी अक्सर कहता था कि वह उसका बेटा नहीं है। डीएनए टेस्ट करवाने का सुझाव देने पर वह झगड़ा करने लगता था।
