Skills will open in Delhi University, chats with various countries / राजधानी में जल्द ही खुलेगी स्किल्स यूनिवर्सिटी

Swati
0
दिल्ली में जल्द दिल्ली स्किल्स यूनिवर्सिटी स्थापित करने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अगुवाई में दिल्ली सरकार ने विश्व के तमाम देशों के साथ बातचीत शुरू की है।

‘43 वें विश्व कौशल प्रतियोगिता-2015’ में हिस्सा लेने ब्राजील पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने फिनलैंड, ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम और जर्मनी के शिक्षा मंत्रियों के साथ बातचीत की।

दिल्ली सरकार और ब्राजील के साओ पाउलो के नेशनल सर्विस फॉर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग (एसईएनएआई) के साथ जल्द ही एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर होने की भी संभावना है। विश्व कौशल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ब्राजील गए हुए हैं। 

प्रतियोगिता 11 से 16 अगस्त तक चलेगी, जिसमें 57 देशों के 1192 प्रतियोगी हिस्सा ले रहे हैं। भारत की तरफ से 29 प्रतिभागी 27 प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रहे हैं। 

उपमुख्यमंत्री ने तमाम देशों से दिल्ली में 2021 में विश्व कौशल प्रतियोगिता आयोजित करने के बारे में भी चर्चा की है। विश्व कौशल प्रतियोगिता हर दूसरे साल आयोजित होती है। अगली प्रतियोगिता 2017 में अबुधाबी में होगी। दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव के लिए बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था वाले देशों के साथ समझौते का रास्ता भी तलाश रही है।

मनीष सिसोदिया ने एसईएनएआई कैंपस का जायजा लिया। उसी की तर्ज पर दिल्ली स्किल्स यूनिवर्सिटी स्थापित किए जाने पर टॉप मैनेजमेंट, फैकल्टी और रिसर्च एडमिनिस्ट्रेटर्स से चर्चा की। एसईएनएआई में 7 लाख से ज्यादा छात्र व्यावसायिक और तकनीकी पढ़ाई कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)