PM Modi wish Kejriwal birthday, CM said-thank You / प्रधानमंत्री मोदी ने केजरीवाल को कहा हैप्पी बर्थडे

Swati
0
पीएम मोदी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल को फोन किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।

पीएम ने कहा कि वे केजरीवाल की लंबी उम्र की कामना करते हैं। पीएम की बधाई का अरविंद केजरीवाल ने भी शुक्रिया अदा किया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम को शुक्रिया कहा।

केजरीवाल ने धन्यवाद देते हुआ लिखा कि वे जल्द ही उनसे मिलने के लिए तत्पर हैं और मुलाकात कर दिल्ली के हालातों की जानकारी देंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और नेता उन्हें लगातार बधाई दे रहें हैं।

लेकिन केंद्र और दिल्ली सरकार के टकराव की खबरों के बीच पीएम मोदी की अरविंद केजरीवाल को बधाई दिल्ली की सियासत और जनता के लिए अच्छा संकेत है।

बता दें कि पीएम मोदी और केंद्र सरकार हमेशा ही केजरीवाल और दिल्ली सरकार के निशाने पर रही है। केजरीवाल ने पीएम पर हमले के पोस्टर भी दिल्ली में लगाए थे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)