Raveena Tandon Faces Misbehavior At Independence Day Event / रवीना टंडन के साथ अमेरिका में हुई छेड़छाड़, ट्वीट कर बताया

Swati
0
रवीना टंडन के साथ अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान छेडखानी हुई। यह घटना लॉस एंजिलिस में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में हुई। रवीना ने खुद ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी। रवीना टंडन ने ट्वीट किया, एलए में इंडिपेंडेंस डे प्रोग्राम के दौरान दो अच्छे दिन बीते। लेकिन यह खराब तरीके से खत्म हुआ।

दरअसल हुआ ये कि रवीना लॉस एंजिलिस में स्वतन्त्रता दिवस के एक क्रार्यक्रम में शरीक हुईं थी। सब कुछ ठीक चल रहा था, कि अचानक नशे में एक आदमी स्टेज पर चढ़ गया। इस आदमी का नाम नीरज अग्निहोत्री है। जिसने रवीना के साथ बदतमीजी कर दी।
जिस समय नीरज नाम के इस आदमी ने बदतमीजी की, उस वक्त सिक्युरिटी गार्ड्स स्टेज के पास नहीं थे। इसलिए उसे तुरंत स्टेज से नहीं उतारा जा सका। इसके बाद रवीना ने वहां मौजूद लोगों को खूब खरी-खोटी सुनाई। रवीना जबर्दस्त गुस्से में इस वाकये के बाद देखी गईं।

रवीना ने ट्वीट करके बताया कि, भद्दे कमेंट के कारण मुझे दूसरे लोगों को बुलाना पड़ा। रवीना ने कहा है कि उन्होने भी उस आदमी को काफी भला-बुरा कहा। रवाना ने कहा कि इस आदमी की वजह से सारे प्रोग्राम का मजा खराब हो गया। देखिए पूरा वीडियो

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)