Akshay Kumar’s ‘Singh Is Bliing’ Trailer / सिंह इज ब्लिंग का ट्रेलर रिलीज: अक्षय बने रफ्तार, ऐमी का बिकनी अवतार

Swati
0
अक्षय कुमार एक बार फिर अपने स्टाइल में पर्दे पर दिखे वाले हैं। उनकी आने वाली फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में अक्षय कुमार रफ्तार सिंह बने हैं। फिल्म के ट्रेलर में एक्शन, इमोशन, ड्रामा सबकुछ है। 

फिल्म के ट्रेलर में एक्ट्रेस ऐमी जैक्सन बीच पर रेड बिकनी में नहाती हुई नजर आ रही हैं। साथ ही लंबे समय से फिल्मों से दूर लारा दत्ता भी इस फिल्म में दिखने वाली हैं। ट्रेलर में लारा दिख रही हैं।

ट्रेलर में सबसे ज्यादा प्रभावित के के मेनन कर रहे हैं। के के जबर्दस्त दिख रहे हैं। ट्रेलर से साफ है कि फिल्म सिख बने अक्षय कुमार के इर्द-गिर्द ही घूम रही है।

माना जा रहा है कि 'सिंह इज ब्लिंग' अक्षय की 2008 में आई हिट फिल्म 'सिंह इज किंग' का सीक्वल है। हालांकि निर्माता-निर्देशक इसे एक अलग फिल्म कह रहे हैं।

फिल्म को प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया है। 2 अक्तूबर को रिलीज होने वाली ये फिल्म पूरी तरह एक मसाला फिल्म होगी। आप भी देखिए अक्षय की आने वाली फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' को ट्रेलर

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)