radhe maa in mini skirt, controversial photos viral in social media / मिनी स्कर्ट में 'राधे मां' की इंटरनेट पर वायरल तस्वीरें

Swati
0
पंजाब में जन्मी और मुंबई में रहने वाली स्वघोषित धर्मगुरु 'राधे मां' की मिनी स्कर्ट पहनीं तस्वीरें वायरल हो गई हैं

ये तस्वीरें टीवी अभिनेता राहुल महाजन ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। वहां से ये इंटरनेट पर वायरल हो गई हैं।

टीवी अभिनेता राहुल महाजन ने टिवटर पर मिनी स्कर्ट में 'राधे मां' की तरह दिखने वाली महिला की मिनी स्कर्ट में तस्वीरें शेयर कर पूछा है Guess karo, कौन है?

तस्वीरों में दिख रही महिला हूबहू 'राधे मां' जैसी दिख रही हैं। खूद को साध्वी बताने वाली 'राधे मां' लाल रंग का बूट और लाल रंग की मिनी स्कर्ट में स्टाइल से पोज देती नजर आ रही हैं।

इस बात की पुष्टि अब तक नहीं हुई है कि, ये तस्वीरें स्वघोषित धर्मगुरु 'राधे मां' की ही है। लेकिन ये फोटोज टि्वटर और फेसबुक पर ट्रेंडिंग टॉपिक बन गया है। 

इन फोटोज को सैकडों लोग शेयर भी कर चुके हैं। इन तस्वीरों में दिख रही 'राधे मां' लाल रंग की मिनी स्कर्ट पहनी हुई हैं।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)