Poster war again starts in delhi bjp and aam admi paty / दिल्ली में फिर पोस्टरवार, '6 माह 36 बवाल वाह रे केजरीवाल'

Swati
0
दिल्ली में आम आदमी पार्टी और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के बीच पोस्टर वार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, बल्कि ये अपने अगले चरण में पहुंच गया है।

दिल्ली भाजपा ने केजरीवाल सरकार के 6 महीने पूरे होने पर शहर में जगह-जगह पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में भाजपा ने दिल्ली सरकार पर ढेरों आरोपों की बौछार की है।

इस पोस्टर में भाजपा ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर बेहद तीखे रूप में हमला किया है। इस पोस्टर में उन्होंने लिखा है कि, '6 माह 36 बवाल वाह रे केजरीवाल' और इस तरह ये पोस्टर वार अपने एक अलग स्तर पर चला गया है।

बीजेपी द्वारा आरोपों से पटे पोस्टर के जवाब में केजरीवाल सरकार ने भी पोस्टर लगाया है और इसके माध्यम से ही वो अपनी उप‌लब्धियां गिना रहे हैं।

दिल्ली सरकार ने राजधानी में कई जगह पर होर्डिंग लगाकर ये बताया है कि उन्होंने पिछले 6 महीने में शिक्षा का बजट दोगुना कर दिया है, मोहल्ला क्लिनिक खोला है और ऐसी ही कई तरह की बात लिखी हैं। इसमें अंत में भी लिखा है कि 'मजबूत हो रहा है आम आदमी।'

बीजेपी का कहना है कि जनता का पैसा लगाकर अपनी छोटी-छोटी उपलब्धियों का बखान करना कोई अच्छी बात नहीं है और जनता को पता चलना चाहिए कि किस तरह वो उसका पैसा अपने विज्ञापनों पर खर्च कर रही है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)