दिल्ली के एक सब इंस्पेक्टर ने एक युवती को कानून का ऐसा पाठ पढ़ाया कि उसका पुलिस पर से विश्वास ही उठ गया। उसने कहा कि किस करने की कोशिश करना छेड़छाड़ में नहीं आता है।
कनॉट प्लेस में छेड़छाड़ की शिकार हुई एक युवती की दोस्त ने फेसबुक के जरिए अपने गुस्से और लाचारी का इजहार किया। राधिका पी सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि सीपी के एम ब्लॉक में मेरी दोस्त को एक शख्स ने चूमने की कोशिश की।
उसने इसका विरोध किया और आसपास के लोगों की मदद से उसे दबोच लिया।
युवती ने सारी आपबीती कागज पर लिख दी। मगर मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर ने तीन बार शिकायत को खारिज कर दिया। उसने कहा कि चूमने की कोशिश करना छेड़छाड़ में नहीं आता है।
इसके बाद उसने हमें यह कहते हुए डराया कि उन्हें पुलिस स्टेशन चलना होगा। उन्हें कल कोर्ट में पेश होना पड़ेगा और युवती को अपने माता-पिता या रिश्तेदार को बुलाना होगा।
उसने लिखा कि हम आम लोग हैं, हमें भी आप लोगों की तरह झल्लाहट होती है। इस पोस्ट से कोई बदलाव की उम्मीद मुझे नहीं है। यह मेरे गुस्से का इजहार था।
मैं इस घटना को भुलाने की कोशिश करूंगी। हालांकि इस पोस्ट को हटाने से पहले ही इसे 8000 लाइक्स और 5000 शेयर मिल चुके थे।
कनॉट प्लेस में छेड़छाड़ की शिकार हुई एक युवती की दोस्त ने फेसबुक के जरिए अपने गुस्से और लाचारी का इजहार किया। राधिका पी सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा कि सीपी के एम ब्लॉक में मेरी दोस्त को एक शख्स ने चूमने की कोशिश की।
उसने इसका विरोध किया और आसपास के लोगों की मदद से उसे दबोच लिया।
पुलिस को कॉल करने के आधे घंटे बाद पीसीआर आई। पुलिसवाले ने युवक को वैन में बैठाया, बातचीत की और फिर बाहर आकर युवती से कहा कि जो कुछ हुआ है उसे एक कागज पर लिखकर दे दो।
युवती ने सारी आपबीती कागज पर लिख दी। मगर मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर ने तीन बार शिकायत को खारिज कर दिया। उसने कहा कि चूमने की कोशिश करना छेड़छाड़ में नहीं आता है।
इसके बाद उसने हमें यह कहते हुए डराया कि उन्हें पुलिस स्टेशन चलना होगा। उन्हें कल कोर्ट में पेश होना पड़ेगा और युवती को अपने माता-पिता या रिश्तेदार को बुलाना होगा।
पुलिस ने उस युवक के परिजनों को मौके पर बुलाया था। उसके परिजनों ने कहा कि युवक दिमागी रूप से परेशान है। राधिका ने बाद में फेसबुक से यह पोस्ट हटा ली।
उसने लिखा कि हम आम लोग हैं, हमें भी आप लोगों की तरह झल्लाहट होती है। इस पोस्ट से कोई बदलाव की उम्मीद मुझे नहीं है। यह मेरे गुस्से का इजहार था।
मैं इस घटना को भुलाने की कोशिश करूंगी। हालांकि इस पोस्ट को हटाने से पहले ही इसे 8000 लाइक्स और 5000 शेयर मिल चुके थे।
