Police sending notice to surendra every day, from the first day absconding MLA / सुरेंद्र को पुलिस रोज भेज रही नोटिस, पहले दिन से ही हैं फरार

Swati
0
दिल्ली पुलिस एनडीएमसी के कर्मचारियों के साथ मारपीट व जातिसूचक शब्द कहने के मामले में आम आदमी पार्टी के दिल्ली कैंट से विधायक कमांडो सुरेन्द्र सिंह को हर रोज नोटिस भेज रही है। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार आप विधायक पूछताछ में शामिल नहीं हो रहे हैं।

वह पहले दिन से ही फरार हैं। उन्हें एक दर्जन से ज्यादा नोटिस दिए जा चुके हैं। नोटिस विधायक के घर पर उनकी पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों को दिए जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि आप विधायक अग्रिम जमानत लेने के प्रयास में लगे हुए हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि विधायक के खिलाफ जिन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है उनके तहत अग्रिम जमानत नहीं हो सकती।

नई दिल्ली जिले के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले सेनेटरी इंस्पेक्टर रामजीवन मीणा और पीड़ित सफाई कर्मचारी मुकेश के सोमवार को कोर्ट में बयान कराए गए।

बताया जा रहा है कि दोनों ही अपने बयानों पर कायम हैं। पुलिस ने भी इन दोनों के बयान बहुत पहले ही ले लिए थे। नई दिल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की तफ्मीश एसीपी दयानंद सिंघल से लेकर एसीपी पार्लियामेंट को सौंप दी गई है।

एसीपी पार्लियामेंट ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि एनडीएमसी के सैनेटरी इंस्पेक्टर रामजीवन मीणा ने विधायक कमांडो सुरेन्द्र सिंह के खिलाफ तुगलक रोड थाने में मंगलवार को एफआईआर दर्ज कराई थी।

इंस्पेक्टर ने विधायक पर सफाई कर्मचारी मुकेश के साथ मारपीट करने, उसका अपहरण करने, जाति सूचक शब्दों को प्रयोग करने और सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है।

विधायक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालना, सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट करने, अपहरण का प्रयास और जान से मारने की धमकी देने आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने पर विधायक के खिलाफ एसटी/एससी एक्ट की धारा 10 भी लगाई गई है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)