Five young men entered the Lotus Temple, the police created a scattering / लोटस टेंपल में घुसे 5 युवक, पुलिस में मचा हड़कंप

Swati
0
स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी हमले के इनपुट को देखते हुए बंद होने के बाद लोटस टेंपल परिसर में घुसे पांच युवकों को रविवार रात कालका जी थाना पुलिस ने पकड़ लिया और स्पेशल सेल के हवाले कर दिया।

शुरुआती पूछताछ में ये बात सामने आई है कि युवक महाराष्ट्र (मुंबई) और यूपी के रहने वाले हैं। पूरी संतुष्टि के बाद ही युवकों को छोड़ा जाएगा। पुलिस ने इन युवकों के नाम अभी नहीं बताए हैं।

मालूम हो कि लोटस टेंपल शाम 7 बजे बंद हो जाता है। पुलिस को सूचना मिली कि रात 8.30 बजे पांच युवक परिसर की दीवार फांदकर अंदर चले गए हैं।

सूचना मिलने के बाद रविवार रात कालकाजी थाना पुलिस ने इन पांचों युवकों को हिरासत में ले लिया। स्पेशल सेल के विशेष पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने युवकों के पकड़े जाने की पुष्टि की है।

श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार रात तक इन युवकों से पूछताछ जारी है। अभी तक की पड़ताल में मुंबई और यूपी के बताए जाने वाले इन युवकों के पास से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है।

लेकिन एहतियातन मुंबई पुलिस से भी युवकों के पड़ताल के लिए संपर्क किया गया है।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)